loading...

महिला ने राजधानी एक्सप्रेस में दिया बेटी को जन्म, रेलवे की सुविधा देख हैरान हुए यात्री !!


नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है इस ट्रेन में सुजाता हलदर नाम की एक महिला यात्री सफर कर रही थी जोकि गर्भवती थी । वे अपने जेठ के साथ दिल्ली से हावड़ा जा रही थी ।



जानकारी के अनुसार कोडरमा के पास उस महिला को लेबर पेन शुरू हो गयी जिसके बारे में उसने अपने जेठ को बताया । फिर इसकी सूचना तत्काल कोच अटेंडेंट ने धनबाद कंट्रोल को दे दी ।
बता दें की कोडरमा से धनबाद आने में डेढ़ घंटे का समय लगता है । इस दौरान महिला का लेबर पेन बढ़ता ही जा रहा था । जिसे देखकर सफर कर रही महिलाओ ने मोर्चा संभाला और सामने से सभी पुरूष सहयात्रियों को हटा दिया । ट्रेन में तुरंत सुविधाएँ उपलब्ध करवायी गयी और वहाँ पहले से मोज़ुद फर्स्ट एड की दवाओं की मदद लेकर उस महिला यात्री की डिलीवरी सफलतापूर्वक करवाई गयी । उस दौरान ट्रेन भी धनबाद स्टेशन पर पहुंच गई । ट्रेन में मिली सुविधाओं को देखकर सब हैरान रह गए ।
धनबाद स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही मेडिकल टीम तैयार थी । ट्रेन के पहुंचते ही महिला को फौरन रेल अस्पताल ले जाया गया । जहां जांच के बाद पता चला की जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है । इसके बाद वे लोग सड़क मार्ग से कोलकाता के लिए रवाना हो गए ।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: