
पुलिस वाले ने महिलाओं को रोकने ने लिए कुछ उलटा सीधा कह दिया तो कुछ महिलाएं ने मिलकर पुलिसवाले की धुलाई कर दी। पुलिसवाले का नाम जसवीर सिंह है और वह एक हेड कॉन्सटेबल है। जसवीर पर वहाँ मोज़ुद लोगों का आरोप है कि उसने बैंक में जमा हुई भीड़ के साथ बुरा बर्ताव किया था लेकिन दूसरी और पुलिवालों और बैंक के अधिकारियों ने कहा कि जसवीर अपनी ड्यूटी निभाते हुए लोगों को शांत करने की कोशिस कर रहा था पर कुछ महिलाएं दीवार कूदकर अंदर घुस आयी और जसवीर को पीटा । ग़लत ये हुआ कि जसवीर ने भी बदले में एक महिला के चांटा ठोक दिया। नीचे दिए गए विडीओ में आप पाएँगे कि एक महिला अपनी चप्पल से जसवीर की धुनाई कर रही है। जसवीर ने मार से बचने के लिए गोली भी चलायी पर बात नहीं बनी ।
देखें विडीओ
0 comments: