loading...

झूठ के पुलिंदे केजरीवाल का SBI बैंक पर एक और झूठ पढ़कर आपियों को भी आएगी शर्म !!


अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक अजीब जूनून है. प्रधानमंत्री मोदी कुछ भी करें अरविन्द केजरीवाल उसको नकारात्मक रूप में ही लेंगे. नोटबंदी के शुरू होते ही केजरीवाल ने बड़े जोश में इसका विरोध किया था लेकिन जब देखा देश इसका समर्थन कर रही है तो शांत हो गए. लेकिन केजरीवाल इतनी जल्दी शांत होने वालों में से नहीं है. बिना किसी बात पर मोदी पर आरोप लगाने की उनकी आदत गयी नहीं है. अब एक बार फिर केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधा, जब एसबीआई ने हाल ही में एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरों की कटौती का ऐलान किया. 

केजरीवाल और उनके साथ सत्येन्द्र जैन ने ट्वीट कर एसबीआई के इस फैसला का विरोध किया है. केजरीवाल ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद एक बार फिर मोदी सरकार को निशाना बनाने की कोशिश की. देखें उन दोनों के ट्वीट. केजरीवाल और उनके साथी सत्येन्द्र जैन का कहना है कि मध्यम वर्ग के लिए यह एक बड़ा झटका है. 






केजरीवाल को कुछ बोलने से पहले दस बार सोचना चाहिए. हर बार बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते है और फिर खुद ही शर्मिदा हो जाते है. केजरीवाल ने एसबीआई पर आरोप लगाया कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए डिपॉजिट दरों में कटौती एक बहुत बड़ा झटका है. जबकि इसके पीछे सच कुछ और है.

सच ये है कि नोटबंदी के कारण बैंकों में बहुत पैसा जमा हो गया है जिसकी वजह से देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई ने डिपॉजिट दरों में 1.50 फीसदी की कटौती की है. अब एसबीआई में 1 से 10 करोड़ रुपये जमा करने पर 1.5 से 2 फीसदी तक कम ब्याज मिलेगा. अब आपको बता दे की जो लोग बैंक में 1 से 10 करोड़ तक का डिपाजिट रखेंगे वो कोई मध्यम वर्ग के तो कहलायेंगे नहीं. एसबीआई के मुताबिक 180-210 दिन तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 1.90 फीसदी घटकर 3.85 फीसदी होगी जो पहले 5.75 फीसदी थी. इसके अलावा 1 साल से 455 दिन के बीच की एफडी पर अब 4.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: