
जो लोग नोटबंदी को सबसे बड़ा घोटाला करार देते है, उनको बात दे की नोटबंदी सभी घोटालो का एकमात्र इलाज है. देश में फैली भ्रष्टाचार जैसी बीमारी के लिए नोटबंदी जैसी जरुरी दवाई थी. यह दवाई कड़वी जरुर है लेकिन फायदेमंद भी है. इसका असर आप लोगों को कुछ समय बाद नजर आएगा.

आप सभी के व्हाट्सएप ग्रुप पर ये सवाल जरुर आया होगा. नीचें दी गयी तस्वीर में देखे वो सवाल.

मुझे समझ नहीं आता कि हमारे देश के पढ़े लिखे लोग इस बात को समझ क्यूँ नहीं पा रहे की नोटबंदी देश की भलाई के लिए है. या तो सभी भ्रष्ट है या फिर सबमें कॉमन सेंस की कमी है. नोटबंदी में कोई स्कैम नहीं. जानिये पूरा सच.
- कैशलेस भुगतान से आप टैक्स से बच सकते है. आप किसी भी दुकान या होटल में जाते है तो 5 से 24% टैक्स का भी भुगतान करते है. और दूकानदार वही टैक्स अपने खाते में नहीं दिखाता है जिससे वो टैक्स का पैसा उसकी जेब में जाता है.
- 100 रूपए की एक ख़रीद पर 8 रूपए का मुनाफा होता है. इस हिसाब से 80 पैसा टैक्स में जाना चाहिए. इस हिसाब से अगर 100 का नोट 1,00,000 बार अलग अलग लोगों के हाथों में जाता है तो 80, 000 रूपए तक के इनकम टैक्स से बचा जाता है. कैशलेस भुगतान से आप इससे भी बच सकते है.
- ये सच है कि चाहे 100 का नोट कितने भी हाथों में जाये उसकी कीमत उतनी ही रहेंगीं. एक इकॉनमी में करेंसी जीडीपी 2-3 प्रतिशत होनी चाहिए लेकिन भारत की करेंसी जीडीपी 12-13 फीसदी है. एक देश में 4 लाखकरोड़ तक कैश होना चाहिए जबकि भारत में इस समय 14 लाख करोड़ से भी ज्यादा कैश है. जो की एक चिंता का विषय है.
- अब बात करते है आपके कैशलेस भुगतान के कमीशन की. सरकार ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है. कैशलेस भुगतान के लिए सरकार ने यूपीआई एप लॉन्च की है. यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम मोबाइल एप पर आधारित है.
अब हम आपको सरकार की इस यूपीआई एप के बारे में बताते है. आपको बता दे की इस एप को डाउनलोड करना, इस्तमाल करना और भुगतान करना एक दम फ्री है. जरुरी नहीं है आप लोग डिजिटल भुगतान के लिए paytm या jio money जैसी एप का ही इस्तमाल करें. अब जानिये इस सिस्टम की खासियत.

- इस एप के जरिये आप कही से भी पैसे का लेनदेन कर सकते है.
- इस एप को आप 365 दिन में कभी भी यूज़ कर सकते है.
- यूपीआई पेमेंट सिस्टम आपके मोबाइल नंबर के जरिए आपके खाते की जानकारी लेता है.
- यूपीआई के जरिए आप देश में किसी भी बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं.
- यूपीआई की सबसे बड़ी खूबी यह है कि युपीआई के जरिए पैसा भेजने के लिए बैंक खाता जानना जरूरी नहीं है.
- यूपीआई के जरिए ब्याज का नुकसान नहीं होता है.
- यूपीआई में तीन स्तरों की सुरक्षा की गई है.
- यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगता है. यह एक दम फ्री है.
सरकार ने अपना एक वेबपेज भी लांच किया है, जिसमे आपको यूपीआई के बारे में कुछ भी जानकारी मिल सकती है. यूपीआई से लगभग सभी नामी बैंक जुड़ चुके है. जल्द ही बाकी बचे बैंक भी यूपीआई से जुड़ने वाले है. सरकार के इस वेबपेज में आप कैशलेस इकोनॉमी के फायदे भी जान सकते है,
हमारा आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे फालतू के मेसेज पर ध्यान ना देकर के देश की भलाई के लिए मोदी जी का साथ दे. हमारे पीएम को आप सभी के साथ की जरुरत है. आप लोगों के साथ के बिना देश को भर्ष्टाचार रूपी दीमक से नहीं बचाया जा सकता है. कृपया अपनी सोच बदले, देश बदल जाएगा.
0 comments: