
पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई सेक्टरों में 25 से अधिक सीमा चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार बम के गोले दागे.
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”पाकिस्तानी रेंजरों ने (जम्मू जिले में) अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई उप सेक्टरों में अग्रिम सीमा चौकियों और नागरिक बहुल इलाकों में रात भर अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे.”
मुंहतोड़ जवाब दे रहा है भारत
सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है. आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से रात भर से लगातार फायरिंग जारी है. हालांकि भारत की तरफ से बीएसएस इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है लेकिन पाकिस्तान की गोली ने भारत के जवान सुशील कुमार की जान ले ली जबकि एक जवान जख्मी हो गया है.
गोलीबारी की आवाज़ों से पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत को जग-जाहिर कर दिया है. जम्मू में आरएसपुरा सेक्टर के अबदुलियान गांव में फायरिंग के डर से लोग अपने घरों में छिप गए पूरी रात फायरिंग से सहमे आम लोग थोड़ी-थोड़ी देर में घरों से झांककर बाहर के माहौल को भांपने की कोशिश कर रहे थे.
फायरिंग के साथ-साथ पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार शेल भी दागे गए. फायरिंग होते ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि बीएसएफ ने मोर्चा संभाला और मुस्तैदी से पाकिस्तान को करारा जवाब देना शुरु कर दिया. पूरी रात चली इस फायरिंग ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया.
0 comments: