
लेकिन ध्यान रहे अब मोदी सरकार ने बेनामी संपत्ति पर ज़बरदस्त शिकंजा कसने की लगभग पूरी तैयारी कर ली है और आपकी अपेक्षा से बहुत जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। मोदी जी का ये ‘बेनामी बम’ अब बस सामने आने ही वाला है । मोदी जी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि सम्पति के मामले में बेहद ग़लत तरीक़े से क़ानून के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
अभी पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी जी ने बेनामी संपत्ति वालों पर एकदम सख़्त और कड़ी कार्रवाई के साफ़ संकेत दे दिए हैं। मोदी ने बताया था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार ने बेनामी सम्पत्ति से जुड़े कानून को कई दशकों तक ठंडे बस्ते में डाले रखा था लेकिन हमने ( मोदी सरकार) इसके लिए कड़ा क़ानून बनाया है और आने वाले दिनों में यह कानून अपना काम करेगा।
मोदी जी ने कहा कि पिछले 70 साल से आज़ादी के बाद कुछ शक्तियों ने बेईमानी और भ्रष्टाचार के काले कारोबार से अरबों कमाएँ हैं। उनकी ताकत कितनी है? ऐसे लोगों से मैंने जब मुकाबला करना ठान लिया है। ये तो अभी शुरुआत है। उन्होंने यह भी कहा कि ये जंग जीतना है और थकने का तो सवाल ही कहां उठता है, रुकने का तो सवाल ही नहीं उठता है। हमने उसको निकाला है और बड़ा धारदार बेनामी संपत्ति का कानून हमने बनाया है। आने वाले दिनों में वो कानून भी अपना काम करेगा।
मीडिया की रिपोर्टों में बताए गए एक आँकड़े के अनुसार 45 प्रतिशत या इससे भी ज़्यादा बेनामी संपत्ति ब्यूरोक्रेट्स ( बड़े बड़े अफ़सर) के पास मिली थी । इस मुद्दे पर जी न्यूज़ द्वारा दिखाई गयी ये रिपोर्ट भी ख़ासी महतवपूर्ण है जिससे आपको और भी अधिक विस्तृत रूप से जानकारी मिलेगी ।
देखें ये विडीओ रिपोर्ट
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates









0 comments: