loading...

मैं गंदा हूँ अच्छा काम नहीं करता मोदी ने पूछा तो बच्चों ने दिया ये जवाब…


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी गये . वह बीएचयू में संस्‍कृति महोत्‍सव और 2100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का सुभारंभ करने आए थे . क्रार्यकम में शामिल होने के बाद वापिस लौटते समय वह रास्‍ते में कबीर नगर में रुककर इलेक्टिक केबल के कामों का जायजा लेने गये . इस दौरान सड़क किनारे कुछ बच्‍चे हाथों में तख्तियां लिए खड़े थे . जिन्हें मोदी जी ने पास बुलाया और कुछ सवाल पूछे . बच्‍चों ने भी प्रधानमंत्री के सवालों का बहुत अच्छे से जवाब दिया . बता दें कि यह बच्चे कक्षा 7वीं और 8वीं के थे .

आइये आपको बताये की मोदी जी द्वारा बच्चो से क्या सवाल किये गये तथा उन्होंने इसके उत्तर कैसे दिए :-



सवाल : बिजली के खंभे उखड़ गए है . बिजली चोरी नहीं होगी , लोग कहेंगे मोदी जी गंदे हैं ?
जवाब : नहीं अंकल, आप तो बहुत अच्छे हैं और आपको कोई गंदा नहीं कह सकता है हम आपके साथ हैं .
सवाल : लोग कह रहे हैं कि मैं अच्छा काम नहीं कर रहा हूं, आप क्या सोचते हो ?
जवाब : अंकल आप बहुत बढिया काम कर रहे हैं . हमें आपके काम का तरीका पसंद है .
सवाल : आप लोगो को बिजली वाले परेशान तो नहीं करते ?
जवाब : नहीं- नही , बल्कि बिजली वालों ने तो इसे इलेक्ट्रिसिटी वायर जोन बना दिया .
सवाल : क्या आपको लगता है कि सभी को बिजली बिल देना चाहिए ?
जवाब : जी हां, बिल्कुल तभी तो करप्शन खत्‍म होगा .
सवाल : बिजली का मीटर लगने से आपको क्‍या फायदा होगा  ?
जवाब : जब सभी लोग बिजली का बिल भरेंगे, तभी तो देश आगे बढ़ेगा .
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: