loading...

अच्छा तो इस रिपोर्टिंग की वजह से ममता ने करवाई Z न्यूज़ के खिलाफ FIR !


ये बात तो आप सभी जानते है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नोटबंदी से कितनी परेशान है और वह मोदी जी के खिलाफ बाते भी करने लगी है और इसके साथ ही ममता बनर्जी ने बंगाल में हो रहे दंगो को छुपाने में भी कोई कसर नही छोड़ी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धुलागढ़ जिले में पिछले एक हफ्ते से दो समूहों के बीच काफी तनाव पैदा हुआ था जिसके बाद वहां पर दंगे भी शुरू हो गए थे .
इसके साथ ही बंगाल में जो दंगे हुए है उन्हें किसी भी मीडिया ने कवर नही किया है और जब जी न्यूज़ ने ने इस घटना के  माध्यम से बंगाल सरकार का असली चेहरा सामने लाने की कोशिश की तो बदले में भडकी हुई ममता बनर्जी ने जी न्यूज़ के पत्रकार सुनील चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी .
यहाँ पर हम आपको 2 वीडियो दिखाने जा रहे है जिनको देखकर आप खुद समझ जाओगे कि आखिर क्यों ममता बनर्जी ने जी न्यूज़ के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है :-
और  इसे भी देखिये आपको पूरी कहानी समझ आ जाएगी .दरअसल ममता बनर्जी को ये डर था कि कहीं जी न्यूज़ वाले बंगाल दंगो की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने न ला दे .
तो देखा आपने ये है ममता बनर्जी का असली सच . खुद तो बंगाल में दंगे करवाकर भी खामोश बैठी है और जब इतनी सारी मीडिया में से जी न्यूज़ ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उसके खिलाफ ही FIR दर्ज करवा दी आखिर कब तक चलेगा ये सब .
क्या हमेशा यही होता रहेगा जब भी कोई सच के खिलाफ आवाज उठाएगा तो उसे क्या इसी तरह चुप करवाया जाएगा अब तो अपना मुहं खोलो बाकी मीडिया चुप क्यूँ है आज .जहाँ पूरा देश आज प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है वहीँ ममता बनर्जी अब मीडिया पर पाबंदी लगाने के चक्कर में है इसको देखकर तो यही लग रहा है कि एक बार फिर से प्रेस की आजादी पर पाबंदी लगाई जा रही है ये कहाँ तक सही है जबाब दीजिये .
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: