loading...

ओ तेरे की : आशुतोष ने ये क्या कह डाला ममता के बारे में केजरीवाल को लगेगी मिर्ची !!


” दुश्मन का दुश्मन आपका दोस्त “. ये सदियों पुरानी कहावत है. इसी कहावत का आज हम आपको एक उदाहरण बताते है.
मोदीजी के विमुद्रीकरण के फैसले ने सभी विपक्ष को चकरा दिया है. आज तक किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह का साहसिक कदम उठाने की हिम्मत नहीं की है. मोदीजी ने कसम खा रखी है कि वो हर हाल में कालेधन के खिलाफ लड़ेंगे और भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म कर देंगे. मोदीजी के नोटबंदी के फैसले के बाद जहां आम जनता और विदेशी लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है वही हमारे भ्रष्ट नेता इसमें गलती निकालने में कुछ हद ही कामयाब हो पाए है.
इस निर्णय के खिलाफ मोर्चा उठाने वालों में शुमार अरविन्द केजरीवाल, ममता बनर्जी रहे है. इस फैसले का विरोध करने के लिए इन दोनों नेताओं ने हाथ मिला लिया. इन दोनों नेताओं ने हर मुमकिन कोशिश की कि मोदीजी इस फैसले को वापिस ले लें लेकिन अरुण जेटली ने साफ़ इनकार कर दिया कि ये फैसला किसी भी हालत में वापिस नहीं लिया जाएगा.

इन सबके बीच एक दिलचस्प बात हुई जिसे आपको देखना चाहिए और यह बात अनजाने में आम आदमी पार्टी के जोकर सदस्य आशुतोष ने की. आप के आशुतोष ट्विटर पर छाए रहते है और शायद आप लोग जानते है क्यूँ. बीते दिनों आशुतोष ने जो ट्वीट किया आप एक बार उसपर नजर डालें.

आशुतोष ने ट्वीट कर कहा कि ममता ने चुनाव जितने के लिए माओवादी का सहारा लिया. अगर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों पर यकीन करें तो उनकी ईमानदार पार्टी का प्रमुख ममता बनर्जी के पास कहीं भी नहीं होना चाहिए. 
लेकिन आज देश में क्या हो रहा है इससे सब वाकिफ है. सिर्फ राजनीतिक लाभ हासिल उठाने के लिए ये दोनों नेता किस हद तक गिर गए है ये आप सब लोग जानते है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: