loading...

उद्योगपति जिंदल के बेटे की गाड़ी से पकड़े गये इतने नोट कि गिनते गिनते पूरी रात निकल गयी !



बता दें कि ये कोंग्रेस नेता नवीन जिंदल की बात नहीं है बल्कि एक दूसरे उद्योगपति जिंदल के बेटे की गाड़ी से नोटों से भरे बैग पकड़े गए हैं।



नोट इतने ज़्यादा थे कि इनकम टैक्स की टीम को गिनते-गिनते रात से सुबह हो गई। नोटबंदी के बाद सरदूलगढ़ पुलिस के लगाए नाके के दौरान हरियाणा के शहर फतेहाबाद निवासी उद्योगपति राजकुमार जिंदल के बेटे संदीप जिंदल की फार्च्यूनर गाड़ी में से 1 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। यह  पूरी रकम 500-500 के नोटों की है।
बहुत पूछा गया पर ये आढ़ती व्यापारी इस धनराशि का कोई भी क़ानूनी रिकार्ड पेश नहीं कर सका।  उसके बाद पुलिस ने सारी धन राशि आईटी विभाग बठिंडा के डिप्टी डायरेक्टर दलजीत सिंह की टीम को सौंप दी है। हालाँकि व्यापारी आढ़ती और उसके ड्राइवर को पुलिस ने देर शाम तक केस दर्ज करके छोड़ दिया गया है। सरदूलगढ़ के DSP नरिंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुबह के समय पुलिस ने खैरा कैंचियां पर नाके दौरान एक फॉर्च्यूनर कार को रोका। गाड़ी में सवार अमीर BUSINESSMAN संदीप जिंदल व उसके ड्राइवर रामपाल सिंह के पास से 500-500 के पुराने नोटों वाली 1 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं ।
DSP  नरिंदर सिंह ने आगे बताया कि  संदीप जिंदल इन पैसों बारे कोई सबूत पेश नहीं कर पाया। इस बारे पुलिस ने सारी राशि इनकम टैक्स विभाग बठिंडा के डिप्टी डायरेक्टर दलजीत सिंह की टीम को सौंप दी है। गली पड़ताल विभाग करेगा। आढ़ती और उसके ड्राइवर को पुलिस ने देर शाम छोड़ दिया गया है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: