loading...

नोटबंदी पर अर्थशास्त्री जगदीश भगवती बरखा दत्त को धोया !!

जहाँ एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को कोस रहे है वही दूसरी तरफ भारत में जन्मे और विश्वस्तरीय अर्थशास्त्री जगदीश भगवती इस फैसला का समर्थन कर रहे है. भगवती का कहना है कि विमुद्रीकरण का यह फैसला एक बहादुरी और आर्थिक सुधार का व्यापक कदम है. इसी के चलते आज जगदीश भगवती ने बरखा दत्त को खरी खोटी सुनाई. आपको बता दे कि नोटबंदी से आजतक जन धन खातों में 37,000 करोड़ रूपए आ चुके है.

इस बड़ी रकम को देखते हुए सरकार कालेधन को लेकर ओर भी सतर्क हो गयी है. सरकार समझ गयी है कि भ्रष्टाचारियों ने अपना काला धन गरीबों के जनधन खाते में जमा करा दिया है. हांलांकि अर्थशास्त्री जगदीश भगवती का कहना है कि यह कोई चिंता का विषय नहीं है, इस पैसे से गरीबों का ही भला हो रहा है. आज जगदीश भगवती ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से NDTV से बातचित की और कहा कि यह फैसला एक दम सही अहि. इस फैसले से देश का विकास बढेगा.
निचे दी गयी विडियो में देखें कैसे जगदीश भगवती इस मुहीम को सही बता रहे है और बरखा कुछ बोलने लायक नहीं रह आगयी. जगदीश भगवती ने बरखा दत्त को अच्छा धोया, जो पहले दिन से नोटबंदी के खिलाफ बक बक रही है.
देखें विडियो !!
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: