
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने महापुरुषो के नाम पर होने वाली छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीश सिसोदिया ने आज मुख्य सचिव को इससे जुड़े निर्देश दिए है.
फैसले की जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अच्छी पहल की है। हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.”

मनीश सिसोदिया ने आगे लिखा, ”दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक और लाल बत्ती खत्म करने की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन से हमारा भी हौसला बढ़ा है.” आपको याद दिला दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार लालबत्ती कत्म करने के वादे को लेकर ही सत्ता में आए थे.
दिल्ली सरकार के इस फैसले में महापुरुषों की जयंतियों और निर्वाण दिवस को भी शामिल किया गया है. अभी विस्तार से फैसला आना बाकी है जिससे ये साफ हो सकेगा कि किन-किन महापुरुषों से जुड़ी छुट्टियां रद्द की हैं.
0 comments: