
नोटबंदी के बाद पुरे देश में कालेधन को लेकर काफी अफरा-तफरी देखने में मिली है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन बैंक कर्मचारियों पर सबसे अधिक भरोसा किया था उन्होंने ही सरकार के साथ धोखा किया है .
अब तक बैंको से जुडी रिश्वतखोरी की बहुत सी खबरे सामने आ चुकी है सभी बैंको में आयकर विभागो द्वारा छापेमारी भी की गई है और जिसमे की बहुत सारे बैंक मैनेजर और कैशियर चोर बेईमान भी निकले है इसके साथ एक्सिस बैंक का एक और मामला सामने आया है .
बताया जा रहा है कि गुरुवार को यूपी के नोएडा में आयकर विभाग की जांच यूनिट ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया था जिसमे आयकर विभाग की टीम ने नोएडा के सेक्टर 51 में एक्सिस बैंक की ब्रांच में सर्वे के दौरान 20 फर्जी कंपनियों के खाते पकड़े थे आपको बता दें कि इन खातों में नोटबंदी के बाद 60 करोड़ रुपये जमा कराए गए थे इसके बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस में पी. ब्लॉक स्थित एक्सिसबैंक में भी आयकर विभाग ने छापा मारा है .

आपको जानकार बेहद हैरानी होगी कि जिस एक्सिस ब्रांच में आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी की है उनमे से नोएडा ब्रांच में हुई छापेमारी में 20 फर्जी खातो का भी खुलासा निकलकर सामने आया है जिसमे 60 करोड़ की एक बड़ी राशि जमा करवाई गई थी .
दरअसल मोदी सरकार के नोटबंदी के बाद लोगो को अपना कालाधन छुपाने में बहुत परेशानी आने लगी है और इसी बीच अब आयकर विभाग की टीमों ने जगह-जगह जाकर छापे मारने भी शुरू कर दिए है इस जांच के बाद अब तक एक्सिस बैंक की सेक्टर 51 की शाखा में फर्जी कंपनियों के ज्यादातर निर्देशक, मजदुर और कम आय वालों के खाते है इससे पहले आयकर विभाग ने दिल्ली के चांदनी चौक और कश्मीरी गेट शाखा में भी छापा मारा था जहाँ से 2 मैनजेरो को हेराफेरी के चक्कर में जेल में डाल दिया गया है .
0 comments: