चीन सरकार ने अरुणाचल प्रदेश पर कब्जा करने की मुहिम शुरू कर दी है. इस मुहिम के चलते उसकी कोशिश अगले कुछ महीनों में अरुणाचल प्रदेश के कई शहरों के नाम बदलने के साथ-साथ पूराने जाली दस्तावेजों का सहारा लेकर दुनिया के सामने इन शहरों से हजारों साल पुराना नाता दिखाने की है.
<p>चीन सरकार की इस मुहिम के चलते उसके विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह बहुत जल्द अरुणाचल के कई और शहरों का नया नाम जारी करने जा रहा है. चीन सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में कई इलाकों के तिब्बती नामों का मैनडरिन में अनुवाद करने का सिलसिला शुरू किया है. इस कोशिश से वह एक तरफ तो तिब्बती लोगों के दावे को खारिज करने की कोशिश कर रहा है और दूसरी तरफ नए मैनडरिन नामों से अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा स्थापित कर रहा है.
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :बुंदेलखंड दौरे पर CM योगी का बड़ा वादा ,बोले -अगले 2 साल में बदल देंगे यहां के हालात
हालांकि अरुणाचल प्रदेश के शहरों के तिब्बती नामों को बदलकर मैनडरिन करने की पूरी प्रक्रिया को चीन एक रुटीन अनुवाद बता रहा है. लेकिन उसके इस दावे को बीजिंग स्थित मिन्जू युनीवर्सिटी के एक प्रोफेसर जियॉन्ग कुनसिन ने इस दावे की हकीकत बयान कर दी है. चीन के प्रोफेसर के मुताबिक शहरों के नाम का अनुवाद करने की प्रक्रिया सिर्फ उन क्षेत्रों में चीन की संप्रभुताको कामय करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. गौरतलब है कि चीन सरकार दावा करती है कि अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा है. चीन सरकार दावा करती है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बक का दक्षिणी हिस्सा है.
अपनी इसी कोशिश के चलते चीन सरकार ग्लोबल सर्च इंजन गूगल पर दबाव डालकर अथवा चीन में उसके लिए कारोबार बंद करने की धमकी देकर अरुणाचल प्रदेश के इन नए मैडरिन नामों को शामिल कराने की कोशिश कर सकता है. ऐसे कदम से चीन के लिए ग्लोबल फोरम पर अरुणाचल प्रदेश को अपने देश का हिस्सा साबित करने में आसानी होगी.
इससे पहले: चीनी राष्ट्रपति ने सेना से कहा- युद्ध के लिए रहें तैयार
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जनमुक्ति सेना (PLA) के नवगठित 84 लार्ज मिलिट्री यूनिट के जवानों से कहा है कि वे लड़ाई के लिए तैयार रहें और इलेक्ट्रॉनिक, सूचना तथा स्पेस युद्ध जैसे 'नए प्रकार' की लड़ाई क्षमता विकसित करें. चीनी राष्ट्रपति का यह बयान भारत सहित उसके तमाम पड़ोसी देशों से लेकर अमेरिका तक के लिए काफी मायने रखता है. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में अपने टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डीफेंस (THAAD) इंटरसेप्टर मिसाइल तैनात किए हैं.
चीन ने बदले अरुणाचल के इन 6 शहरों के नाम
इससे पहले तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे से बौखलाए ड्रैगन ने भारत से बदला लेने के लिए अपने कागजी नक्शे में बदलाव किया है. उसने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के छह जिलों के नाम बदल दिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि चीन ने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के इन जिलों के नाम चीनी स्टैंडर्ड पर रखे हैं. चीन ने 6 जिलों के नाम बदलकर वो ग्यैलिंग, मिला री, क्योइदेनगार्बो री, मैनक्यूका, बुमा ला और नामकपुब री रखा है.
इससे पहले तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे से बौखलाए ड्रैगन ने भारत से बदला लेने के लिए अपने कागजी नक्शे में बदलाव किया है. उसने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के छह जिलों के नाम बदल दिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि चीन ने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के इन जिलों के नाम चीनी स्टैंडर्ड पर रखे हैं. चीन ने 6 जिलों के नाम बदलकर वो ग्यैलिंग, मिला री, क्योइदेनगार्बो री, मैनक्यूका, बुमा ला और नामकपुब री रखा है.
0 comments: